
मदर टेरेसा के विद्यार्थियों का सुयश
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 1 अगस्त 2021, जिला मुख्यालय स्थित मदर टेरेसा हायर सेकेंडरी स्कूल की छात्रा आरना आर्मो ने मप्र सेकेंडरी एजुकेशन बोर्ड द्वारा आयोजित कक्षा 12 वी की परीक्षा में 95.6% अंक प्राप्त किए, वहीं स्कूल के छात्र जय प्रकाश बैरको पिता श्री अंतराम बेरको ने 96.4% अंक प्राप्त किए है।
स्वास्थ विभाग में पदस्थ श्री अंतराम बेरको के पुत्र जयप्रकाश जीव विज्ञान विषय के छात्र है वहीं आरना आर्मो गणित विषय की छात्रा है। इस उपलब्धि पर स्कूल के सभी शिक्षकों और छात्रों ने दोनों छात्रों को शुभकामना देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है।