
57 लीटर अवैध शराब सहित दो आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़े
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 11 जनवरी 2021, पुलिस अधीक्षक, डिंडोरी के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डिंडोरी के मार्गदर्शन में तथा एसडीओपी शहपुरा के दिशा निर्देशन में पुलिस की सक्रियता से दिनांक 10 जनवरी 2021 को चौकी विक्रमपुर पुलिस द्वारा बिना नंबर प्लेट की इको वाहन में बैठे भैयालाल और कलता सिंह दोनों निवासी ग्राम छपरा पुलिस चौकी विक्रमपुर थाना शाहपुर जिला डिंडोरी के कब्जे से भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब कुल मात्रा 57 लीटर कीमती करीब 28000 ₹ और एक मारुति सुजुकी की इको चार पहिया वाहन कीमत करीब चार लाख को जप्त किया गया एवं दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
उक्त दोनों आरोपी अपनी इको गाड़ी से भारी मात्रा में शराब लेकर सक्का रोड तरफ से ग्राम चौबीसा की ओर आ रहे थे, चौकी प्रभारी विक्रमपुर व पुलिस स्टाफ के द्वारा मौके पर पहुंच ग्राम चौबीसा मेन रोड स्कूल के पास नाकाबंदी पॉइंट लगाकर वाहन चेकिंग कर संदिग्ध मारुति इको वाहन को रोका गया तो उक्त वाहन में दो व्यक्ति बैठे थे वाहन की तलाशी की गई तो गाड़ी के बीच वाली सीट के पीछे 2 पेटी गोवा व्हिस्की अंग्रेजी शराब 100, नग, 2 पेटी देसी मदिरा मसाला शराब 100 नग, एक पुराने थैले में 20 नग गोवा व्हिस्की, कुल शराब 320 नग अंग्रेजी देसी शराब पाई गई दोनों आरोपियों से उक्त शराब रखने वा परिवहन करने के संबंध में वैध दस्तावेज मांगे गए जो आरोपी पेश नहीं कर पाए।
दोनों आरोपियों से कुल देसी अंग्रेजी शराब 320 नग, कुल कीमत ₹28100 व कुल शराब की मात्रा 57 लीटर एवं एक बिना नंबर की मारुति सुजुकी इको वाहन जप्त किया गया। आरोपियों का कृत्य धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत दण्डनीय पाए जाने से चौकी विक्रमपुर थाना शाहपुर में अपराध क्रमांक 15/21 धारा 34(2)आबकारी एक्ट पंजीबद्ध कर दोनों आरोपियों भैया लाल मरावी पिता फगुआ सिंह मरावी उम्र 37 वर्ष और कलुआ सिंह पिता पहलू सिंह उम्र 18 वर्ष 10 माह दोनों निवासी ग्राम छपरा थाना शाहपुर जिला डिंडोरी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया । उक्त कार्रवाई में चौकी प्रभारी विक्रमपुर उपनिरीक्षक संजय सोनवानी, सहायक उप निरीक्षक विनोद सिंह, प्रधान आरक्षक चंद्र भूषण दुबे, प्रधान आरक्षक संदीप पटेल ,आरक्षक गोविंद सिंह, आरक्षक छोटेलाल ,आरक्षक अजय मरकाम ,चालक आरक्षक निशांत पटेल की भूमिका रही है