शहपुरा थाना प्रभारी की ताबड़तोड़ कार्यवाही, फरार वारंटी

Listen to this article

जनपथ टुडे, डिंडोरी,24 जुलाई 2020 आज थाना शहपुरा में लम्बे समय से चल रहे फरार वारंटियों को आज डिंडोरी पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं एसडीओपी के मार्गदर्शन में आज दिनांक 24/07/2020 को थाना शाहपुरा के लंबे समय सन् 2014 से फरार चल रहे स्थाई वारंटियों को थाना प्रभारी अखिलेश दहिया व उनकी टीम द्वारा ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए धरपकड़ कर गिरफ्तारी की गई जो 1.राजेंद्र पिता शिवरतन झारिया उम्र 39 भीमपार 2.नवल सिंह पिता दुबर परस्ते उम्र 25 साल निवासी महेशपुरी 3.प्रेम लाल पिता राम सिंह यादव उम्र 42 साल निवासी भीमपार 4. संजू पिता गुरु लाल यादव उम्र 27 निवासी वार्ड नंबर 4 शाहपुरा 5.रमेश पिता जगाती परस्ते 19 साल निवासी ग्राम धवन खुर्द 6.मिहीलाल उर्फ दर्जी पिता स्वर्गीय धन सिंह प्रीति उम्र 25 साल ग्राम कारीगरी (2)7. भूकंप पिता प्रेमलाल यादव उम्र 27 निवासी भीमपार थाना शाहपुरा है जिन्हें माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है इस संपूर्ण कार्यवाही में इनकी सराहनीय भूमिका रही -थाना प्रभारी शाहपुरा अखिलेश दहिया, के काम प्रधान आरक्षक -चंद्रशेखर चौबे ,दामोदर, चेतराम विजय बैरागी आरक्षक -रामरतन मार्को, टेक सिंह ,बृजेश ,संदीप पटेल ,संदीप चतुर्वेदी ,जगपाल, अरविंद ,विकास,जमुना सैनिक,सोनीलाल ,हरिहर ,राजेश

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000