
सड़क दुर्घटना में कमलेश मिश्रा का निधन
डिंडोरी – 03.02.2020 जनपथ टुडे
कल देर रात डिंडोरी से सिधौली जा रहे कमलेश मिश्रा पुत्र स्व. जगतनरायन मिश्रा उम्र 41 बर्ष, निवासी सिधौली की सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई।कल रात लगभग 10 बजे सिधौली की ओर जा रहे कमलेश मिश्रा की दूसरी तरफ से आ रहे आटो से टक्कर हो गई, बताया जाता है कि उनकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई जबकि आटो चालक फरार बताया जा रहा है।जिला चिकत्सालय में मृतक का पोस्टमार्टम होने के बाद आज दोपहर सिधौली में अंतिम संस्कार होगा।