
जहरीली शराब से पांच और मौतें कुल 21 की मौेंत/ एसपी कलेक्टर को हटाया, एसडीओपी सस्पेंड पूरा थाना लाइन अटैच
एसआईटी करेगी जांच
जनपथ टुडे, भोपाल, 14 जनवरी 2021, मुरैना जिले में जहरीली शराब पीने से अब तक 21 लोगों की मौत की जानकारी की प्रशासनिक पुष्ठि हो चुकी है। जिस शराब से लोगों की मौत हुई उसमें इंद्रस्टियल स्प्रिट और सस्ता केमिकल होने का संदेह है।
बताया जाता है घटना के कारण सीएम ने अपना दिल्ली दौरा रद्द कर मामले पर बैठक बुलाई जिसमें गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा, जगदीश देवड़ा के साथ संभाग के अफसर शामिल रहे। कलेक्टर और एसपी से मामले की जानकारी मांगे जाने पर उन्होंने कहा कि दिखवाते है इस पर सीएम नाराज जो गए और उन्होंने दोनों अफसरों को तत्काल हटाने का आदेश दे दिया। गौरतलब है कि से शराब कांड के चलते सोमवार से लोगों की मौत हो रही थी और प्रशासन ??????
एसडीओपी सुजीत भदोरिया को सस्पेंड कर बागचीनी थाने का पूरा स्टाफ लाइन अटैच कर दिया गया।
आबकारी उप निरीक्षक मुरैना दिनेश कुमार निगम भी निलंबित
शराब पीने से हुई मौतों की घटना को गंभीरता से लेते हुए आबकारी उप निरीक्षक मुरैना दिनेश कुमार निगम को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। दिनेश निगम को प्रथम दृष्टि में पर्यवेक्षण एवं नियंत्रण में कमी तथा अपनें कर्त्तव्यों के निर्वहन में उदासीनता बरतने का दोषी पाया गया है।
आबकारी आयुक्त श्री राजीव दुबे ने श्री निगम को निलंबित करने के आदेश जारी कर दिये हैं। निलंबन की अवधि में उनका मुख्यालय श्योपुर रहेगा।