
मकर संक्राति पर श्रध्दापूर्ण डुबकी लगाने घाटों पर उमड़े श्रद्धालु
नरेश गौतम की रिपोर्ट :-
जनपथ टुडे, डिंडौरी, 14 जनवरी 2021, प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी जिले में श्रध्दापूर्वक मकर संक्राति का पावन पर्व मनाने को लेकर श्रध्दालुगण उत्साहित है। जिले में अविरल रूप से बह रही पुण्य सलिला माॅ नर्मदा तटों पर जगह-जगह पर शुभ मुहूर्त में श्रध्दालुगण डूबकी लगाकर सूर्यदेव को तिल और जल के साथ अध्र्य देंगे। इस दौरान जिले में वह रही धार्मिक मान्यताओ से जुड़ी हुई बुढनेर नदी, खरमेर नदी, बीहरधाम, नेवसाफाल, हल्छी करेली, शिवनार, खैरदा वाटरफाल,रामघाट समेत पवित्र तटो पर सुबह से ही श्रध्दालुओ का ताता लगा रहेगा । इस वर्ष मकर संक्रांति का शुभ मुहूर्त का समय पुण्य आज 8 बजकर 3 मिनट 7 सेकेंड से 12 बजकर 30 मिनट तक रहेगा वही महापुण्य काल 8 बजकर 3 मिनट 7 सेकेंड से 8 बजकर 27 मिनट 7 सेकेंड तक रहने का अनुमान बताया गया है।
मकर संक्रांति का महत्व
मकर संक्रांति के दिन भगवान सूर्य के साथ-साथ भगवान गणेश, माता लक्ष्मी और भगवान शिव की पूजा करने से विशेष फल मिलता है. इस दिन पूजा करने पर मनुष्य का भाग्य खुल जाता है. इस दिन गुड़ और तिल का दान किया जाता है, साथ ही खिचड़ी का दान करने से अक्षय पुण्य की प्राप्ति होती है. मकर संक्रांति के दिन स्नान का भी विशेष महत्व है, मान्यता है कि इस दिन उठकर पवित्र नदी में स्नान करने से पुण्य मिलता है, हिंदू धर्म में मकर संक्रांति का विशेष महत्व है. मकर संक्रांति का पर्व हर साल 14 या 15 तारीख को मनाया जाता है. इस साल यह पर्व 14 जनवरी को मनाया जा रहा है. आज श्रद्धालु भगवान सूर्य की उपासना करते है. वहीं, ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मकर संक्रांति के दिन भगवान सूर्य धनु राशि से मकर राशि में प्रवेश करते हैं. इस परिवर्तन को बेहद ही शुभ माना गया है. जब सूर्यदेव धनु राशि से मकर राशि में प्रवेश करते है उसी समय को मकर संक्रांति कहा जाता है।
जगह-जगह लगेंगे मेले-मडई
कारोनो संक्रमण के चलते भले ही जिले में वर्षो से आयोजित होने वाले तमाम मडई-मेलो का आयोजन नही हो सका किन्तु मकर संक्राति का पर्व लोक अस्था से जुडा हुआ पर्व है,जिससे तमाम प्राचीन धार्मिक मान्यताओ की नदी तटो पर श्रध्दालुओ की भीड उमडेगी, जहाॅ औपचारिक तौर पर मेला-मडई का आयोजन होगा। मकर संक्राति के लोक पर्व को लेकर जिला प्रशासन के द्वारा किसी तरह की दिशा निर्देश जारी नही किया गया है। जिससे व्यापारीगण दुकानदारी करने की तैयारी में है।