
डिंडोरी जिले मैं एक और कोरोना संक्रमित, अब तक 21
जनपथ टुडे, डिंडोरी 1 जून 2020, चिकित्सा विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार जबलपुर भेजे गए संदिग्ध मरीजों के सैंपल में से आज एक और 40 वर्षीय महिला की रिपोर्ट पाजेटिव आई है।
पॉजिटिव पाई गई महिला मेहंदवानी ब्लॉक की है, जो कि विगत 29 मई को चिरई पानी गांव में पाए गए तीन कोरोना पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आने के कारण उसे डिंडोरी स्थित क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया था और उसका सैंपल जांच हेतु भेजा गया था, आज प्राप्त उसकी रिपोर्ट में उसे पॉजिटिव बताया गया है।
गौरतलब है कि मेहंदवानी में पाए गए तीनों कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति मुंबई से आए हुए बताए गए थे, किंतु यह महिला इनके संपर्क में आने के कारण संक्रमण का शिकार हो गई बताई जाती है यह मूलतः जिले में ही थी इसका कोई ट्रैवल रिकॉर्ड नहीं है।