
सात वर्षीय बालक को घर पहुंचाने के प्रयास में जुटी डिंडोरी पुलिस
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 8 दिसंबर 2020, सामजिक सरोकार के तहत डिण्डौरी पुलिस कप्तान श्री संजय सिंह ने जिले के दोनों अनुविभाग समेत समस्त थाना प्रभारियो को आमजनों का सहयोग कर उन्हें समुचित मदद मुहैया कराने एवं आये दिन घटित हो रही चोरियों के मद्देनजर संदिग्धों पर कड़ी नजर रखने के निर्देश दिए गए है | पुलिस अधीक्षक श्री संजय सिंह के निर्देशन में एवं श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विवेक कुमार लाल के मार्गदर्शन में उक्त आदेश के पालन में थाना प्रभारी यातायात एवं थाना स्टाफ की नजर एक ऐसे बच्चे पर पड़ी जो अत्यंत बेसहाय प्रतीत होकर जबलपुर बस स्टेंड पर घूम रहा था, जो डिण्डौरी का न होना प्रतीत होने पर उस बालक को पुचकार कर तस्दीक करने पर वह बालक अपना नाम सुनील ठाकुर उर्फ़ छोटू पिता स्व श्री रेवा ठाकुर माता श्रीमती सुनीता ठाकुर उम्र 07 वर्ष निवासी माढोताल थाना के पास स्थित झोपड़ पट्टी, जिला जबलपुर का होना बताया, बालक ने बताया कि “दिनांक 05/12/2020 को मेरे घर के पास रहने वाला मेरा एक साथी मुझे अपने साथ जबलपुर से बस में बैठालकर डिण्डौरी ले आया था, डिण्डौरी आने के बाद जबलपुर बस स्टेंड में रात गुजारी और उसी ने मुझे एक टाईम खाना खिलाया और आज वह मुझे बिना बताये कहीं चला गया है, अब मुझे अपने घर जाना है |” जिसे थाने लाकर उसके खाने पीने की व्यवस्था की गयी एवं श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशानुसार उस नाबालिक बालक को अग्रिम काउंसलिंग हेतु थाना कोतवाली भेजा गया, जिसके पश्चात चाइल्ड हेल्प लाइन के माध्यम से उस बालक के परिजनों का पता किया जाकर उसे सुपुर्द करने के प्रयास किये जा रहे है।
इस तरह बालक के लावारिश घूमने पर थाना यातायात से उप निरीक्षक राहुल तिवारी की नजर पड़ने से उसे अपने परिजनों से मिलाने का प्रयास किये गए, साथ ही उप निरीक्षक राहुल तिवारी एवं उनके स्टाफ प्रधान आरक्षक ओम सिंह ठाकुर एवं आरक्षक नीलेश साहू द्वारा किया गया कार्य प्रशंसनीय रहा।