डिंडोरी में कल से होगा कोविड 19 वैक्सीन के टीकाकरण का शुभारंभ

Listen to this article



जिला अस्पताल से होगी टीकाकरण की शुरुआत

 

जनपथ टुडे, डिंडोरी, 15 जनवरी 2021, बहुप्रतीक्षित कोविड-19 वैक्सिंग के टीकाकरण की शुरुआत जिला अस्पताल में कल से होगी उक्त आशय की जानकारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ ए के मेहरा ने प्रेस वार्ता आयोजित कर दी। प्रेस वार्ता में अनुविभागीय अधिकारी महेश मंडलोई सीएमएचओ डॉ आरके मेहरा सहित अन्य चिकित्सक मौजूद रहे। डॉ. आर के मेहरा ने बताया कि प्रथम चरण में हेल्थ वर्करों जिनमें सफाईकर्मी, वार्ड बॉय, आशा कार्यकर्ता, स्टाफ नर्स, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं प्राइवेट चिकित्सा से जुडा मला भी शामिल होगा। पहले चरण में लगभग 55 75 लोगों को टीकाकरण किया जाएगा।

सप्ताह में 4 दिन होगा टीकाकरण

सीएमएचओ डॉ आर के मेहरा ने बताया कि 1 सप्ताह में 4 दिन टीकाकरण किया जाएगा प्रत्येक दिन 100 लोगों को वैक्सीन के टीके लगाने का लक्ष्य रखा गया है।

हितग्राहियों s.m.s. के माध्यम से सूचना

प्रतिदिन 100 हितग्राहियों को वैक्सीन दी जाएगी उन सभी को s.m.s. के माध्यम से पहले ही सूचित किया जाएगा। हितग्राहियों को आधार कार्ड लाना अनिवार्य होगा। बताया गया है कि कोविड-19 वैक्सीन दाहिने हाथ की भुजा के ऊपर वाले हिस्से में लगाई जाएगी और टीकाकरण के बाद 1 घंटे तक उन्हें चिकित्सकों की निगरानी में रखा जाएगा।

शुरुआती 7 दिन जिला मुख्यालय में ही होगा टीकाकरण

सीएमएचओ डॉ आरके मेहरा ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार प्रथम चरण के 7 दिन तक जिला मुख्यालय में ही टीकाकरण किया जाएगा इसके बाद अलग-अलग ब्लॉकों में भी टीकाकरण किये जाने की संभावना है।

सुरक्षा के बीच वैक्सीन

डॉ आर के मेहरा ने बताया कि कोविड-19 वैक्सीन का जो स्टाक आया है वह पूर्णतः सुरक्षित है और सुरक्षा के बीच में ही उसे रखा गया है। इसके साथ ही सभी जरूरी संसाधनों को दुरुस्त करते हुए वैक्सीन को निर्धारित टेंपरेचर में रखा गया है।

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000