
डिंडोरी कोरोना वॉरियर्स कप का शुभारंभ, उद्घाटन मैच खेलने मैदान में उतरे अतिथि
माड़ियारास – जोगी टिकरिया टीम भिड़ी
जनपथ टुडे, डिंडौरी, 16 जनवरी 2021, नगर के मध्य स्थित उत्कृष्ट विद्यालय मैदान में कल कोरोना वॉरियर्स टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। उद्घाटन मैच के पहले आयोजन में मौजूद मुख्य अतिथि ज्योति प्रकाश धुर्वे जिला पंचायत अध्यक्ष, भाजपा जिला अध्यक्ष नरेंद्र राजपूत, एस डी ओ पी रवि प्रकास कोल, डी सी ए के अध्यक्ष व पूर्व खिलाड़ी राकेश सिहारे, पार्षद रितेश जैन, पूर्व पार्षद रजनीश राय, सुधील बरमैया ने कोरोना काल मे शाहिद हुए कोरोना योद्धाओ और अमर शहीदो को श्रद्धांजलि अर्पित की।
शुभारंभ के साथ प्रदर्शन मैच खेलने पहुची टीमो से मिलकर शुभकामनाएं दी और भाजपा जिला अध्यक्ष नरेंद्र राजपूत और एस डी ओ पी रवि प्रकाश ने बल्लेबाजी की वही बोलिंग में पार्षद रितेश जैन और रजनीश राय ने अपने हाथ आजमा कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया व अतिथियों का स्वागत आयोजक कमेटी के सदस्यों ने किया।
माड़िया रास ने जोगी टिकरिया को 68 रन से हराया
उद्घाटन मैच में माड़ियारास और जोगी टिकरिया की टीम के बीच मे जबदस्त रोमांचक मैच देखने को मिला। माड़ियारास टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और निर्धारित 15 ओवर में 181 रन जड़ दिये। माड़ियारास ने पहले ओवर से ही रनो की झड़ी लगा दी थी। ओपनिग करने आये दीपक ने शानदार बेटिंग का प्रदर्शन करते हुए 69 रनों की पारी खेली वही उनका साथ देते हुए भानू ने 46 रनों की पारी खली और निर्धारित 15 ओवर में 181 रन का विशाल स्कोर जोगी टिकरिया के सामने खड़ा कर दिया । जबावी पारी में खेलने उतरी जोगी टिकरिया की टीम की शुरुआत तो अच्छी हुई । टीम के कप्तान और ओपनर बलराम ने 53 रन और हरसिल ने 26 रन की पारी खेल 6 ओवर में 76 रन जोड़ लिए थे। पर वही माड़िया रास की टीम के रामाधार बोलिंग करने उतरे और अपने पहले ओवर से ही जोगी टिकरिया टीम के विकेट लेना शुरू कर दिए। रामाधर ने 3 ओवर में 5 विकेट ले कर 8 रन खर्च कर 12 ओवर में ही जोगी टिकरिया टीम को 113 रन में ही ऑल आउट कर दिया और अपना पहला मैच 68 रनों से जीत कर प्रतियोगिया में बढत बना ली है। मैच के निर्णयाक मोनू चौहान और कौशिक वर्मन थे जिन्हें मेन ऑफ द मैच को दिया गया ।
मढिया रास की टीम से रामाधर को 3 ओवर में 8 रन दे कर 5 विकेट लेने पर मैच का मेन आफ द मैच चुना गया। जिन्हें भाजपा जिला अध्यक्ष नरेंद्र राजपूत की ओर से टी-शर्ट जिला पंचायत अध्यक्ष ज्योति प्रकाश धुर्वे ने प्रदान की वही 500 की राशि कोतवाली प्रभारी सी के सिरामे द्वारा दी गई।
महिला पुलिस आरक्षक का किया सम्मान
आयोजित कार्यक्रम में कोरोना योद्धा और नारी सम्मान को लेकर एक विशेष पहल की है, जिसमे आयोजन कमेटी के सदस्यो के द्वारा कोतवाली पदस्थ आरक्षक बबिता तेकाम का सम्मान 1100 रुपये की नगद राशि और स्मृति चिन्ह प्रदान कर किया गया। पुलिस महिला आरक्षक बबिता तेकाम ने कोरोना काल मे अपने परिवार को छोड़ कर सभी की सेवा की है। कार्यक्रम का संचालन हर्षवर्धन कटारे, अविनाश गोगिया और अभिनव कटारे ने की।