
मध्य प्रदेश सहकारिता ऑडिट ऑफीसर और समिति प्रभारी सस्पेंड
जनपथ टुडे, डिण्डोरी 16 जनवरी 2021,भोपाल मध्य प्रदेश के सागर कमिश्नर में दमोह जिले में कार्यरत सरकारी संस्थाओं के ऑडिटर आरपी कोरी को सस्पेंड कर दिया है। श्री कोरी पर आरोप है कि वह मनमानी करते हैं। इधर छिंदवाड़ा मे सहकारी बैंक के जनरल मैनेजर ने समिति प्रभारी को सस्पेंड कर दिया है।
सागर संभाग के कमिश्नर श्री मुकेश कुमार शुक्ला ने सहकारी संस्थाएं दमोह के अंकेक्षण अधिकारी श्री आरपी कोरी को अपने कार्य के प्रति लापरवाही, स्वेच्छाचारिता एवं अनुशासनहीनता पर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। कमिश्नर श्री शुक्ला ने उक्त कार्यवाही मध्य प्रदेश सिविल सेवा अधिनियम के तहत की है।
सरकारी समिति प्रभारी जगदीश वर्मा सस्पेंड
छिंदवाड़ा जिला सहकारी केंद्रीय बैंक छिंदवाड़ा के महाप्रबंधक कृष्ण कुमार सोनी द्वारा अपनी शाखा के अंतर्गत प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों के माध्यम से वितरित अल्पकालीन फसल ऋण की वसूली में निरंतर समझाइश व निर्देश दिए जाने के उपरांत भी वर्ष 2019-20 में निर्धारित लक्ष्यों के अनुरूप प्रगति नहीं लाने पर समिति प्रभारी श्री जगदीश वर्मा को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के साथ ही समिति प्रभारी कुंडलीकला श्री अतरलाल साहू और समिति प्रभारी खिरेटी श्री प्रकाश वर्मा को तीन दिवस में स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।