
75 साल के मुंहबोले नाना ने 2 साल की बच्ची से की हैवानियत
पास्को एक्ट में रिटायर्ड बैंक मैनेजर गिरफ्तार
जनपथ टुडे,17 जनवरी 2021, जबलपुर, ओमती क्षेत्र में रहने वाले 75 वर्षीय बैंक मैनेजर कमरुद्दीन खान किराए के मकान में पत्नी के साथ रहता है। पड़ोस में एक दंपति सवा 2 साल की बेटी के साथ किराए से रहते हैं। दंपत्ति की बेटी कमरुद्दीन को नानू कहकर संबोधित करती है और अक्सर उसके घर खेलने जाया करती थी सवा 2 साल की मासूम 14 जनवरी को रात 8 बजे 75 वर्षीय कमरुद्दीन के घर खेलने गई थी उस समय उसकी पत्नी कहीं गई हुई थी 1 घंटे बाद वह वापस आ गई थी। फिर घर में खेलते खेलते खाना खाकर सो गई थी। रात 3 बजे के लगभग अचानक रोती हुई उठी और मां को इशारा कर बताई कि उसके प्राइवेट पार्ट में बहुत दर्द हो रहा है। पूछने पर उसने बताया कि नानू ने मारा है। मासूम के इस खुलासे से दंपत्ति अवाक रह गए। वह भी कमरुद्दीन पर बहुत भरोसा करते थे। मासूम को लेकर थाने पहुंचे, वहां आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।
मासूम का एल्गिन में मेडिकल चेकअप कराया गया। वहां उसके प्राइवेट पार्ट के साथ छेड़छाड़ की पुष्टि होने पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 376 ए.बी. भादवी और पोस्को एक्ट का प्रकरण दर्ज कर आरोपी कमरुद्दीन खान को गिरफ्तार कर लिया।