जिले में बर्ड फ्लू से कौए की मौत की पुष्टि, भोपाल से आई रिपोर्ट पॉजिटिव

Listen to this article



आनाखेड़ा में मृत मिले कौए की जांच रिपोर्ट आई पॉजिटिव

जनपथ टुडे,डिंडोरी, 17 जनवरी 2021, जिले में बर्ड फ्लू से कौए की मौत की पुष्टि शनिवार को हो गई है। पिछले दिनों पशु चिकित्सा विभाग द्वारा 2 मृत कौओं के शव जांच के लिए भोपाल भेजे गए थे, जिसमें डिंडोरी अंतर्गत ग्राम आनाखेड़ा में मृत मिले कौए की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है यानि कि ये पक्षी वर्ल्ड फ्लू के शिकार हुए है। इससे यह माना जा सकता है की क्षेत्र में और भी पक्षी प्रभावित हो सकते है।

जिले में बर्ड फ्लू से कौए की मौत होने की पुष्टि होने के बाद वन विभाग पशु चिकित्सा विभाग व जिला प्रशासन की संयुक्त बैठक सोमवार को होने की तैयारी की जा रही है। इस दौरान पक्षियों के संरक्षण सहित अन्य स्थिति के संबंध की समीक्षा की जाएगी।

जिलेभर में लगातार पक्षियों की मौत के मामले सामने आ रहे हैं उपसंचालक पशु डॉक्टर एसएस चौधरी ने बताया कि शनिवार को जिला मुख्यालय के अलग-अलग क्षेत्र में चार कौए मृत पाए गए हैं। अब तक 33 को कौए तीन कबूतर और एक उल्लू की मौत हो चुकी है। मेहंदवानी जनपद क्षेत्र के घोघराटोला में भी बड़ी संख्या में मुर्गियों की मौत होने का मामला सामने आ चुका है। ऐसे में बर्ड फ्लू से कौए की मौत के चलते लोगों में डर का माहौल देखा जा रहा है। मुर्गा मुर्गियों के मांस की कीमत में लगातार कमी आ रही है।

जंगल में पक्षियों की मौत की नहीं आ रही जानकारी

शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में कौओं सहित अन्य पक्षियों के मरने के मामले तो सामने आ रहे हैं लेकिन जंगल में पक्षियों की मौत की जानकारी अभी सामने नहीं आ पा रही है। जानकारों की मानें तो जंगल में भी बड़ी संख्या में पक्षियों की मौत हो रही है लेकिन मामले सामने नहीं आ पा रहे हैं ऐसे में जब जिले में बर्ड फ्लू की पुष्टि हो चुकी है। लोगों में अधिक दहशत नजर आने लगी है

गांव के ग्रामीण डरे हुए हैं पशु चिकित्सा विभाग द्वारा जिले भर के पोल्ट्री फार्म संचालकों के साथ मुर्गा मुर्गी का व्यवसाय करने वाले लोगों को सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है।

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000