
पन्ना/ अजयगढ़ तहसीलदार 1 लाख रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़े गए
सागर लोकायुक्त की कार्रवाई
जनपथ टुडे, डेस्क रिपोर्ट, 20 जनवरी 2021, पन्ना में लोकायुक्त की टीम ने तहसीलदार को 1 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।
सरकार के तमाम प्रयासों और मुख्यमंत्री की सख्त धमकियों के बाद भी प्रदेश के सरकारी विभागों में रिश्वत लेने के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं, बड़े अधिकारी भी लगातार रिश्वतखोरी में पकड़े जा रहे हैं ऐसा ही एक मामला आज पन्ना जिले के अजयगढ़ में सामने आया जहां रिश्वत लेते हुए तहसीलदार उमेश तिवारी को सागर की लोकायुक्त टीम ने रेस्ट हाउस में रंगे हाथों रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है, जिसके बाद राजस्व महकमे में हड़कंप मच गया है।
बताया जाता है कि पन्ना जिले के अजयगढ़ में फरियादी अंकित मिश्रा के चाचा के प्लाट में भवन की स्वीकृति और हस्तांतरण के एवज में तहसीलदार उमेश तिवारी द्वारा एक लाख रुपए की रिश्वत मांगी गई थी, आज रिश्वत लेते हुए लोकायुक्त की टीम ने उन्हें रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
बताया जाता है कि कुछ दिन पहले ही नायब तहसीलदार उमेश तिवारी को प्रभारी तहसीलदार बना कर अजयगढ़ भेजा गया था, उनकी कार्यप्रणाली सवालों के घेरे में थी और रिश्वत के बिना कोई भी कार्य नहीं करने की चर्चाएं भी चल रही थी आज उनके ट्रैप होने के बाद जिले की प्रशासनिक व्यवस्थाओं पर भी सवाल खड़े किए जा रहे है।