
शोभापुर पंचायत में घटिया निर्माण कार्य, जिम्मेदार लोगों की भूमिका और कार्य की हो जांच
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 13 जुलाई 2020, यूं तो जिलेभर में ग्राम पंचायत के निर्माण कार्यों पर ग्रामीणों द्वारा आरोप लगाए जाते रहे है, किंतु कभी कोई कार्यवाही नहीं होने से ग्राम पंचायतों के द्वारा निर्माण कार्यों में मनमानी किए जाने और अधिकतर निर्माण कार्यों को ठेकेदारों द्वारा करवाए जाने की परंपरा सी बन गई है, जाहिर तौर पर ठेकेदार अपने अधिक लाभ के चलते गुणवत्ता से पूरी तरह समझौता कर सरकारी राशि का बंदर बाट कर रहे है।
ग्राम पंचायत शोभापुर माल में निर्माणाधीन पुलिया का निर्माण कार्य जो किसी ठेकेदार द्वारा करवा जाने की जानकारी ग्राम वासियों द्वारा दी गई, पुलिया निर्माण में भारी अनियमितताएं और इस्तेमाल की जा रही सामग्री की गुणवत्ता दूर से ही दिखाई दे रही है। ग्रामीणों ने बताया कि उक्त निर्माण कार्य ठेकेदार द्वारा किया जा रहा।
कार्य की गुणवत्ता के विषय में ग्राम पंचायत के सचिव से कई बार संपर्क करने का प्रयास किया गया किंतु उनका फोन ही नहीं उठता, कार्य स्थल पर भी हमारे प्रतिनिधि को पंचायत से संबंधित कोई जिम्मेदार नहीं मिला। ग्राम पंचायत में चल रहे इस निर्माण कार्य की गुणवत्ता घटिया होने की चर्चा पर पंचायत से संबंधित सब इंजीनियर द्वारा कार्य की जानकारी नहीं होने की बात कही गई और जांच करने का आश्वासन भी दिया गया किन्तु उसके बाद भी उक्त निर्माण कार्य उसी तरह चल रहा है और अब की गई कार्यवाही से उपयंत्री द्वारा अवगत नहीं करवाया गया न ही अब वे फोन उठा रहे है।
इस तरह गुणवत्ता हीन निर्माण कार्यों पर पंचायत के जिम्मेदार जवाब ही नहीं देना चाहते है बल्कि यू कहा जा सकता है कि इनके द्वारा ठेकेदारों को किसी भी तरह कार्य निपटाने हेतु खुला संरक्षण प्रदान किया जा रहा है।
गौरतलब है कि उक्त कार्य की गुणवत्ता को लेकर तो ग्रामीण नाराज है ही वहीं उक्त कार्य के औचित्य को लेकर भी लोगों के द्वारा सवाल किए जा रहे है। शासन की राशि से हो रहे घटिया निर्माण कार्य की जांच कर की जा रही गड़बड़ी के लिए जिम्मेदार लोगों पर सख्त कार्यवाही की अपेक्षा जिला पंचायत के वरिष्ठ अधिकारियों से है।