
लौटने लगे प्रवासी, नर्मदा तट पर बढ़ी भीड़
जनपथ टुडे, मार्च 6,2020, डिंडोरी, अगले कुछ ही दिनों में होली के पांच दिवसी त्यौहार की शुरुआत होलिकादहन से होगी, जिसके चलते इन दिनों नगर में प्रवासियों की वापसी के नज़ारे देखे जा रहे। जबलपुर,नागपुर,रायपुर,बिलासपुर आदि बड़े शहरों से आने वाली बसे खचाखच भरी नजर आ रही है। बस स्टैंड, आटो रिक्शा, टैक्सियों और ग्रामीण अंचलों की ओर जाने वाले वाहनों में भी भारी भीड़ भाड़ देखी जा सकती है। इसके साथ ही नर्मदा तटो पर भी स्नान करने वालो में इन प्रवासियों की खासी संख्या दर्ज की जा रही है।
गौरतलब है कि दीपावली के बाद अपने घरो से काम की तलाश में बड़े शहरों की ओर जाने वाले मजदूर जो नियमित पलायन करते है और इनकी संख्या बहुत अधिक है, उन सबकी अब वापसी हो रही है घर और त्योहार के चलते। प्राय हैदराबाद, केरल,नागपुर, दिल्ली, बंबई, मद्रास से लेकर छतीसगढ़ और उड़ीसा तक जिले के मजदूर काम करने जाते है।
नर्मदा में डुबकी जरूर लगेगी
इन बड़े बड़े शहरों से घर वापस आने वाले मजदूर श्रद्धा के साथ साथ, बंधन भरे शहरी जीवन के कई महीनों के बाद आजाद हो कर नर्मदा में खुल कर स्नान का आनन्नद उठाने का मन तो वहां से निकलने के पहले ही बना लेते है, साथ ही महानगरों से लंबी यात्रा की थकान उतारने और अपने गाव की आगे की यात्रा के पहले तरोताजा हो जाने जैसे कई कारणों के चलते अधिकांश प्रवासी मजदूर नगर के तटों पर जम कर नर्मदा स्नान का आनंद लेते नजर आ रहे है। घाटों पर प्रायः दिनभर इनकी भीड़ देखी जा सकती है।