
महिला जागरूकता सम्मान अभियान अंतर्गत चित्रकला प्रतियोगता का आयोजन हुआ
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 21 जनवरी 2021, करंजिया, थाना अंतर्गत मध्यप्रदेश शासन के द्वारा 11 जनवरी 2021 से 26 जनवरी तक महिला जागरूकता सम्मान अभियान चलाया जा रहा है। जिसके निर्धारित कार्यक्रम के तहत आज दिनांक 21 जनवरी 2021 को माडल स्कूल करंजिया में चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें के माध्यम से बालिकाओं ने महिला उत्पीडन एवं रोकथाम के विषय को ड्राइंग शीट पर बखूबी रेखाकिंत कर शानदार कला का प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर थाना प्रभारी उनि भूपेंद्र सिंह,अतुल हरदाहा, विनोद माहौर, आकाश अहिरवार एवं विद्यालय स्टॉफ कुलवंत सिंह पाटले अन्य स्टाफ उपस्थित रहे।
छात्राओं को अपनी सुरक्षा एवं महिला संबधी ,अपराधों से बचाव एवं रोकथाम के बारे पुलिसकर्मिया के द्वारा बताया गया तथा बैनर पोस्टर के माध्यम से प्रचार-प्रसार कराया जा रहा है।