आज हुए दो सड़क हादसे रोज बढ़ रहे सड़क हादसे

Listen to this article



गणेश शर्मा गाड़ासरई:-

 

जनपथ टुडे, डिंडोरी, 21 जनवरी 2021, आज दो अलग अलग स्थान पर दो एक्सीडेंट में चार घायल जिसमे दो गंभीर ,डिंडोरी जिले के गाड़ासरई थाना अंतर्गत किकरा तालाब तिराहे पर एक मोटरसाइकिल पर सवार सत्यम पिता संदीप सोनी उम्र लगभग16 वर्ष, सागर पिता राधेश्याम साहू उम्र16 वर्ष, साथ मे सानू पिता कमल नारायण साहू उम्र 17 वर्ष ये तीनो निवासी अनियंत्रित होकर किकरातलाब प्रतिक्षालय में जा घुसे।बाइक इतनी स्पीड गति में थी कि तीनो सवार में दो को अधिक चोट होने के कारण प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गाड़ासरई से जिला अस्पताल डिंडोरी रिफर कर डिंडोरी से जबलपुर रिफर किए जाने की जानकारी मिली है।

वही दूसरी घटना थाना गाड़ासरई अंतर्गत ही सागरटोला चौराहे में गुरुम गांव से ऑटो में बैठी चांदनी टांडिया पिता सरजू उम्र लगभग 17 वर्ष जो कि अपने गांव गुरुम गांव से हायर सेकेंडरी स्कूल गाड़ासरई विद्यालय पढ़ने आ रही थी जैसे ही ऑटो चालक सागर टोला चौराहे में गाड़ासरई की ओर मोड़ा वैसे ही चांदनी ऑटो से गिर गई जिसमें चांदनी कुछ दूर तक घिसटती रही किसी तरह लोगों के मदत से चांदनी को उठाया गया, चांदनी के बाएं पैर में अधिक चोटे आई है।

आईओ

घटना की जानकारी लगते ही थाना गाड़ासरई उप निरीक्षक व्ही आर हिनोते मौके पर पहुंच पीड़ितों को उपचार हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र गाड़ासरई में भर्ती करवाया आगे की कार्यवाही व जांच कर की जा रही है।

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000