
सड़क पानी की समस्या को लेकर समनापुर में चक्काजाम
जाता डोगरी मार्ग पर जाम
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 22 जनवरी 2021, समनापुर के गंगू टोला की सड़क और जल समस्या को लेकर ग्रामवासियों ने आज चक्काजाम कर दिया है।
बताया जाता है कि ग्रामवासी पंचायत द्वारा बनाई गई ग्रेवल रोड से उड़ने वाली धूल और कीचड़ से परेशान है वहीं धूल उड़ने से हो रही दुघर्टनाओं और आमलोगों की परेशानी को लेकर लोग लगातार मांग करते रहे है वहीं पीने के पानी का यहां संकट है पीएचई विभाग द्वारा नल जल योजना के नाम पर लाखों रुपए डकारे जाने का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने बताया कि पीने के पानी तक का संकट है पीएचई के अधिकारी शिकायत सुनने तैयार नहीं है।
परेशान ग्रामीणों द्वारा आज समनापुर से जाता डोगरी मार्ग पर चक्का जाम कर दिया है।