
गांजा के पौधे लगाने वाले आरोपी का जमानत आवेदन निरस्त
जनपथ टुडे,डिण्डौरी,9 अक्टूबर 2020, मीडिया सेल प्रभारी एवं सहायक जिला अभियोजन अधिकारी श्री मनोज कुमार वर्मा द्वारा बताया गया कि, थाना करंजिया के अपराध क्रमांक 151/20 के आरोपी फुल्लीराम पिता सम्मेलाल परस्ते उम्र 50 वर्ष निवासी कुतरी थाना करंजिया द्वारा अपनी बाड़ी में गांजा के 13 नग हरे पौधे उगाये गये जिसकी मात्रा 58 किलो 250 ग्राम थी, जिसे करंजिया पुलिस द्वारा जब्त कर धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध किया गया । उक्त मामले की सुनवाई करते हुए जिला एवं सत्र न्यायाधीश डिण्डौरी द्वारा आरोपी का जमानत आवेदन निरस्त कर दिया गया।