
पिंडरुखी में बाइक की टक्कर से 5 वर्षीय बालक की मौत
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 25 मार्च 2021, अमरपुर चौकी अंतर्गत ग्राम पंचायत परसेल के ग्राम पिंडरुखी में सुबह 10 से 11 बजे के बीच आंगनबाड़ी जा रहे पांच वर्षीय बालक की मोटर सायकिल की तेज टक्कर से मौत हो गई।
.
बताया जा रहा है कि पांच वर्षीय बालक दिवांशु साहू पिता रवि साहू जब आगनवाड़ी केंद्र जा रहा था तभी अमरपुर से परसेल की ओर जा रहे बाइक सवार ने जो कि तेज गति से लापरवाहीपूर्वक वाहन चला रहा था बालक को टक्कर मार दी जिससे बालक गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजन तत्काल घायल बालक को उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ केंद्र अमरपुर ले कर गए जहां डाक्टरों द्वारा बालक को मृत घोषित कर दिया गया।