
नगर परिषद डिंडोरी को 4 नई कचरा गाडियां मिली
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 20 मई 2022, शुक्रवार को नगर परिषद की अध्यक्ष श्रीमती सुनीता सारस ने नई कचरा गाड़ियों को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया।
इसअवसर पर अध्यक्ष ने कहा कि नगर का क्षेत्र धीरे-धीरे बढ़ रहा है जिससे कचरा का फैलाव नगर में ज्यादा हो रहा है। इसको दृष्टिगत रखते हुए डोर टू डोर कचरा कलेक्शन के लिए निकाय में गाड़ियों का अभाव हो रहा था। इस स्थित को देखते हुए परिषद ने नई गाडी खरीदने का निर्णय लेते हुए चार नई कचरा गाड़ियों का शुभारंभ किया है। जिससे नगर के कोने-कोने तक हर घर से कचरा कलेक्शन कर शहर को कचरा मुक्त बनाए जाने का प्रयास किया जाएगा। ताकि डिंडोरी साफ, स्वच्छ एवं सुंदर बना रहे।
इस अवसर पर उपाध्यक्ष सारिका नायक, सत्येंद्र सलवार मुख्य नगरपालिका अधिकारी, पार्षद भागीरथ उरैती, ज्योतिरादित्य भलावी, महेंद्र दहिया, रजनीश राय, संदीप कांसकार, रूपाली रीतेश जैन, लक्ष्मी रमेश बैश्य, रीतेश जैन, राजेश पाराशर, ममता सरैया, सहित अशोक दीक्षित, अशोक चौकसे, सुरेन्द्र तिवारी तथा निकाय के समस्त कर्मचारी एवं नगर के गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।