
रामजन्म भूमि व गणतंत्र दिवस को लेकर भाजपा मण्डल की बैठक
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 24 जनवरी 2021, शहपुरा भाजपा मंडल अध्यक्ष घनश्याम कछवाहा की अगुवाई में रामजन्मभूमि को लेकर रैली एवं गणतंत्र दिवस पर्व को मनाने को लेकर बैठक आहूत की गई जिसमें गणतंत्र दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण के लिये कैलाश उसराठे का नाम प्रस्तावित किया गया साथ ही रामजन्म भूमि के बारे में विस्तार से चर्चा की जिसमे सोमवार के दिन रैली निकाल लोगो को संदेश देने का फैसला लिया गया ,इसमें वाहन प्रभारी सुरेन्द्र साहू ,राजेश गुप्ता,दिलीप झारिया,काशी झारिया को बनाया गया है बैठक के दौरान अनूप गुप्ता , अरविंद श्रीवास्तव, राजेश साहू,पवन साहू,रामकुमार परस्ते,सोनेलाल परस्ते ,राजेश गुप्ता रामलाल रजक ,तुलसीदास गुप्ता,रामजी गुप्ता,राजेन्द्र तिवारी,विष्णु साहू,गिरजा कारपेंटर, सुमन साहू,लष्मी बरमैया, अनिता कछवाहा,देवेंद्र बनवासी,कैलाश ऊसराठे, सलभ साहू आशीष कुमार गौतम मौजूद रहे