
अवैध उत्खनन पर SDM की दबिश, वाहन छोड़ भागे माफिया
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 25 जनवरी 2021, अवैध उत्खनन और परिवहन की सूचना पर सोमबार को SDM महेश मंडलोई ने जनपद पंचायत अमरपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत बिलासर में छापामार कार्यवाही को अंजाम दिया। मौके पर शासकीय अमले को देख माफिया के होश उड़ गये और मौके पर ही वाहन छोड़ भाग निकले। जानकारी के मुताबिक ग्राम पंचायत बिलासर में सरपँच बुदेश्वर बरोहा द्वारा स्वंय की JCB मशीन का मनरेगा के कार्यो में धड़ल्ले से उपयोग किया जा रहा था और जेसीबी मशीन से अवैध खनन करते हुए ट्रैक्टरों से परिवहन कराया जा रहा था।
सोमबार को भी JCB और ट्रेक्टर के माध्यम से सुदूर सम्पर्क सड़क निर्माण के लिए अवैध उत्खनन और परिवहन किया जा रहा था,जिसकी सूचना मिलने पर एसडीएम महेश मंडलोई के द्वारा मौके पर दबिश देकर जेसीबी और 2 ट्रेक्टर जब्त किये गए। लेकिन अज्ञात माफिया फरार हो गये, सभी वाहनों को पटवारी पंचनामा कार्यवाही उपरांत पुलिस अभिरक्षा में सौंपा गया है। मौके से सभी जप्त वाहनों को पुलिस द्वारा चौकी अमरपुर पहुंचाया गया।