
नगर परिषद के कर्मी नदारत, कार्यालयीन समय में पार्टी मनाने की चर्चा
अविनाश टांडिया
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 25 जनवरी 2021, जिले के शासकीय कार्यालयों में अव्यवस्थाओ का आलम तो जाहिर है किन्तु कई बार बिना अनुमति और अवकाश के ही कार्यालयों से अमला गायब नजर आता है और आम लोग अपने कार्यों के लिए परेशान होते है।
ऐसा ही नजारा आज जिला मुख्यालय स्थित नगर परिषद में देखने मिला जहां कार्यालय में लोगों को कर्मचारी गायब और कार्यालय खाली नजर आया चर्चा यह थी कि एक महिलाकर्मी के जन्म दिन की पार्टी मानने अधिकांश अमला मिड वे ट्रीट में पार्टी कर रहा था।
इस संबंध में सीएमओ राकेश शुक्ला का कहना था कि वे आज जिला कलेक्ट्रेट में बैठको और पुलिस लाइन में होने वाले कार्यक्रम की तैयारियों में व्यस्त रहा, मै आज कार्यालय में कम समय उपस्थित रहा हूं, आपसे जानकारी मिली है, जानकारी लेता हूं।