
जिला कलेक्टर ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस की दिलाई शपथ
मतदाताओ को वितरित किये गए मतदाता परिचय पत्र
जनपथ टुडे, 25 जनवरी 2021, कलेक्टर रत्नाकर झा ने सोमवार को शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय डिंडौरी के प्रांगण में 11वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर शपथ दिलाई कि हम भारत के नागरिक लोकंतत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की मर्यादा को बनाये रखेंगे तथा स्वतंत्र निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्य रखते हुए निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्यकार्यपालन अधिकारी श्री अरूण कुमार विष्वकर्मा, अपर कलेक्टर श्रीमति मिनिषा भगवती पाण्डेय, एसडीएम डिंडौरी श्री महेश मण्डलोई, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग श्रीमति मंजूलता सिंह, जिला समन्वयक सर्व शिक्षा अभियान श्री राघवेन्द्र मिश्रा सहित जिला एवं जनपद स्तरीय अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।
कलेक्टर श्री रत्नाकर झा ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस, 2021 के अवसर पर मुख्य निर्वाचन आयुक्त के संदेश का वाचन किया। उन्होंने कहा कि ’’11 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर मैं हमारे देश के सभी मतदाताओं को शुभकामनाएं देता हूं। हम आशा और विश्वास के साथ एक नए दशक की शुरुआत कर रहें है। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा सदैव इस बात पर बल दिया गया है कि प्रत्येक मत महत्वपूर्ण है और चुनाव आयोग का निरंतर प्रयास रहा है कि कोई मतदाता न छूटे। यह दिन हमें मतदाताओं के अधिकारों और जिम्मेदारियों की याद दिलाता है। इसलिए, राष्ट्रीय मतदाता दिवस, 2021 के लिए रखा गया थीम है, मतदाता बनें – सशक्त, सुरक्षित, सतर्क और जागरूक। आपमें से काफी लोग यह जानते होंगे कि भारत निर्वाचन आयोग की स्थापना भारत को गणतंत्र घोषित करने से एक दिन पहले अर्थात् 25 जनवरी, 1950 को हुई थी। तब से 70 साल से अधिक का समय बीत चुका है। लोकसभा के सत्रह आम चुनावों के साथसाथ राज्य विधानसभाओं के अनेक चुनाव आयोजित किए जा चुके हैं। कलेक्टर श्री झा ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त के संदेश का विस्तार से वाचन किया।
आयोजित कार्यक्रम में श्री पुष्पेन्द्र उपाध्याय, दीप नारायण साहू, लखन साहू, दीपांषू दुबे, रोहित रैयकवार, मनदीप झारिया, दीपक सैयाम, कैलाश आर्मो, राजकुमार झारिया को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर नवीन मतदाता प्रियांशु परस्ते, आदर्श कछवाहा, धनेस्वर बर्मन, सुरेन्द्र कुमार, सृष्टि पटेल, सिकंदर बर्मन, यश दुबे, सौरभ तिवारी, प्रमोद कुमार, रजनी नंदा, शिवानी नंदा, सूर्या शर्मा, सुरभि शर्मा, सुमाईला खान को मतदाता परिचय पत्र प्रदान किया गया।
‘