
“कोरोना वोर्रियर्स टेनिस बॉल क्रिकेट कप” के दूसरे चरण की हुई शुरुआत
डोमिनेटर्स इलेवन, ब्रदर्स इलेवन और हेवन सेवन ने दर्ज की जीत
जनपथ टुडे, डिंडौरी, 28 जनवरी 2021, नगर में चल रहे कोरोना वोर्रियर्स टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का दूसरा चरण शुरू हो गया है। पहले लीग मैच में 64 टीमो ने हिस्सा लिया जिसमे 32 टीमें जीत हासिल कर दूसरे चरण में पहुँच गई हैं।
दूसरे चरण के पहले दिन छः टीमो में भिड़ंत हुई। पहला मैच डोमिनेटर्स इलेवन और किंग्स इलेवन के बीच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी किंग्स इलेवन के बल्लेबाजो ने निर्धारित 10 ओवरों में अपने 8 बल्लेबाज खो कर 146 रन बनाये जिसमे राम ने प्रतियोगिता की पहली हैट्रिक विकट ली। जिसके जवाब में उतरी डोमिनेटर्स इलेवन के बल्लेबाजो ने अच्छी बल्लेबाजी कर 6 विकट खो कर अंतिम ओवर में लक्ष्य को प्राप्त कर लिया। डोमिनेटर्स इलेवन की टीम से राजवीर कटारे ने शानदार 97 रनो की पारी खेली और टीम को प्रतियोगिता के अगले पायदान में पहुचा दिया। राजवीर को मैच का मेन ऑफ द मैच चुना गया।
साथ ही प्रतियोगिता की पहली हैट्रिक विकट लेने वाले राम को इसाफ बैंक की ओर से मोमेंटो दे कर प्रोत्साहित किया गया।
दूसरा मैच ब्रदर्स इलेवन और सिद्ध इलेवन 2 के मध्य खेला गया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी सिद्ध इलेवन के बल्लेबाजो को ब्रदर्स इलेवन के गेंदबाजों ने पहले ओवर से ही बांध कर रखा। कसी गेंदबाजी के चलते सिद्ध इलेवन ने 5 ओवर में महज 18 रन ही थे। छठवे ओवर से सिद्ध इलेवन के बल्लेबाजो ने कुछ रन बनना शुरू किया जिसके बाद निर्धारित 12 ओवर में 90 रन ही बना सकी। 91 रनो का पीछा करने उतरी ब्रदर्स इलेवन ने महज एक विकट खो कर बड़ी आसानी से मैच जीत लिया। मैच के मेन ऑफ द मैच आशीष को दिया गया।
दिन का तीसरा मैच कोरोना वोर्रियर्स 2 पुलिस टीम और हेवन सेवन टीम के बीच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी कोरोना वोर्रियर्स 2 पुलिस टीम ने निर्धारित 12 ओवर में 87 रन ही बना सकी। जिसके जबाब में हेवन सेवन की टीम ने अपने 6 विकट खो कर आसानी से लक्ष्य को प्राप्त कर लिया।
मैच के अतिथि सूबेदार कुँवर सिंह, यातायात प्रभारी राहुल तिवारी, पत्रकार रविराज बिलैया, रामकृष्ण गौतम ने दिनेश को मेन ऑफ द मैच का पुरुष्कार टी-शर्ट प्रदान की। आयोजक टीम में बॉबी खान, नदीम खान, लकी अली, इंद्रपाल, आदिश जैन, आजाद सहित अन्य मौजूद रहे।