
भ्रष्टाचार के आरोप में पंचायत सचिव सस्पेंड, रोजगार सहायक बर्खास्त
जनपथ टुडे, 30 जनवरी 2021, बड़वानी जिला पंचायत सीईओ श्री ऋतुराज सिंह ने ग्रामीणों द्वारा कलेक्टर को की गई शिकायत को सही पाए जाने पर विकास खंड पानसेमल के ग्राम पंचायत मतराला के पंचायत सचिव तनीलाल जाधव हो जहां तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। इसी शिकायत संदर्भ में रोजगार सहायक भूषण तेली की संविदा नियुक्ति समाप्त करने के निर्देश जनपद पंचायत पानसेमल के सीईओ को दिए हैं। ग्राम पंचायत मतराला का प्रभाव ओसवाड़ा के पंचायत सचिव भगवान दास को सौंपा गया है।
प्रधानमंत्री आवास योजना में घोटाला की शिकायत की गई थी
जिला पंचायत से प्राप्त जानकारी अनुसार कुछ ग्रामीणों ने कलेक्टर को शिकायत की थी कि ग्राम पंचायत में चल रहे निर्माण कार्य मजदूरों से ना करवाते हुए जेसीबी मशीन से करवाया जा रहा है, वहीं अपात्र व्यक्तियों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिया जा रहा है। जिसके कारण पात्रजन इस लाभ से वंचित हो रहे हैं।
कलेक्टर को मिली इस शिकायत की जांच करवाई गई। प्राथमिक जांच में शिकायत सही पाए जाने पर विकासखंड पानसेमल के ग्राम पंचायत मतराला के पंचायत सचिव तनीलाल जाधव को जहां तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। इसी शिकायत संदर्भ में रोजगार सहायक भूषण तेली की संविदा नियुक्ति समाप्त करने के निर्देश जनपद पंचायत पानसेमल के सीईओ को दिए हैं।