बाहुबलियों ने हड़पी बैगा आदिवासियों की जमीनें गोग़पा प्रदेश अध्यक्ष जल्दी आंदोलन की घोषणा करेंगे : इरफान मालिक

Listen to this article

बाहुबलियों ने हड़पी बैगा आदिवासियों की जमीन गोंगपा करेगी पर्दाफाश : इरफ़ान मलिक राष्ट्रीय उपाध्यक्ष

गोग़पा प्रदेश अध्यक्ष पिपरिया का दौराकर आंदोलन की घोषणा करेंगे

पिपरिया माल (बजाग) में बैगा आदिवासीयो के सामने भरण पोषण का संकट गहराया

जनपथ टुडे डिंडोरी- 16 अप्रैल 2025,गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एडवोकेट इरफान मलिक ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से एक सनसनीखेज खुलासा करते हुए विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा है कि बजाग विकास खंड के पिपरिया माल और बघरेलीसानी में प्राकृतिक संसाधनों को संगठित तरीके से खुलकर लूट का खेल शुरू हो गया है और बड़े बड़े सफेदपोश नेताओं, भू-माफिया व भ्रष्ट अधिकारियों की मिली भगत से अरबों रुपए ग़लत तरीके से कमाए जाने का सिलसिला शुरू हो गया है। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एडवोकेट इरफान मलिक ने विज्ञप्ति में आगे बताया कि उपरोक्त सिंडीकेट ने सबसे पहले भोले-भाले आदिवासियों को जिसमें बैगा जनजाति से अधिक संख्या में शामिल भूमि स्वामियों और अन्य आदिवासियों को बहला फुसलाकर कर उनकी जमीनों को औने-पौने दामों पर खरीद लिया और अब वहां की खदानों से उत्खनन करना शुरू कर दिया है। हैरतअंगेज तथ्य यह है कि एक ही क्रेता के नाम पर अलग अलग पता दर्शित कर बड़े बड़े रकबों की जमीन की रजिस्ट्री करा दी गई हैं।

एडवोकेट इरफान मलिक राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने कहा कि हमारा जिला अधिसूचित क्षेत्र में है और विविध प्रकार के कानून व नियम है जो इस तरह के भ्रष्टाचार को रोकने के लिए बनाए हैं लेकिन इन तमाम चीजों को दरकिनार करते हुए नेता अधिकारी और भू माफियाओं के सिंडीकेट ने संगठित लूट के रास्ते निकाल लिए हैं और अपने षडयंत्र को अमलीजामा पहनाने में लग गए हैं। गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने इसे बेहद गंभीरता से इस संवेदनशील मामले को लिया वास्तविकता का पता उठाया तो प्रथम दृष्टया ही काफ़ी गड़बड़ी पकड़ में आई हैं जैसे पेसा कानून सीलिंग एक्ट संवैधानिक अधिकारों का हनन पाया गया और इस पूरे मामले का पर्दाफाश करने के लिए तथ्यों और प्रमाणों के साथ भ्रष्टाचार को रोकने, उत्खनन को रोकने बंद करने और दोषियों को दंडित कराने के लिए तथा भूमि स्वामियों को भूमि वापस कराने के लिए शीघ्र ही गोगपा एक जन आंदोलन आरंभ करेगी।

एडवोकेट इरफान मलिक राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने बताया कि इस संबंध में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष इंजी. कमलेश तेकाम शीघ्र खदानों एवं प्रभावित क्षेत्र का दौरा करके स्थानीय किसानों के साथ हुए घटनाक्रम की जानकारी लेकर शासन प्रशासन से निष्पक्ष जांच की मांग करेंगे। जिसके बाद पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर आंदोलन को अंतिम रूप दिया जाएगा।

विज्ञप्ति में कहा गया है,गोंगपा समस्त लोकतांत्रिक तरीके से कानूनी और संवैधानिक उपायों से लड़ाई लड़ी जाएगी और गोंडवाना क्षेत्र के संसाधनों को किसी भी कीमत पर लूटने नहीं दिया जाएगा। पिपरिया में निवासरत अधिकांश बैगा परिवारों की जमीन माफियाओं ने हड़प ली है अब इनके सामने पलायन की मजबूरी है जिसे रोका जाना बहुत जरूरी है।

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000