
27th National Adventure Festival-2021 में मप्र का दल रवाना, जिले से अनुभूति शुक्ला शामिल
देश भर से 350 और प्रदेश से 20 युवा नेशनल फेस्टिवल में शामिल होंगे
27 वें राष्ट्रीय साहसिक महोत्सव -2021 का आयोजन
जनपथ टुडे, भोपाल, 2 फरवरी 2021, साहसिक क्लब (भारत), चंडीगढ़ द्वारा 2 फरवरी से 10 फरवरी, 2021 तक चंडीगढ़ में किया जाएगा। देश भर से 15 से 29 आयु वर्ग के लगभग 350 युवा पुरुष और महिलाएं इस राष्ट्रीय कार्यक्रम में भाग ले रहे हैं।
प्रत्येक राज्य सरकार 20 प्रतिभागियों (11 लड़के और 9 लड़कियां प्रत्येक) को प्रायोजित करती है और केंद्रशासित प्रदेश प्रत्येक टीम के लिए एक पुरुष और महिला पर्यवेक्षक के साथ 16 प्रतिभागियों (8 लड़के और 6 लड़कियां प्रत्येक) की एक टीम भेज सकती है। राज्य सरकारों / संघ शासित प्रदेशों द्वारा प्रायोजित किए जाने वाले प्रतिभागियों के अलावा पर्यवेक्षकों के साथ 16 प्रतिभागियों (8 लड़कों और 6 लड़कियों में से एक) को भेजने के लिए साहसिक खेलों के प्रचार में लगे हुए एडवेंचर क्लबों और अन्य समान संस्थानों के प्रतिभागियों का स्वागत करेंगे।
नेहरू युवा केंद्र, यूथ हॉस्टल एसोसिएशन, एनएसएस और एनसीसी के सदस्य भी राज्य सरकारों / संघ शासित प्रदेशों द्वारा प्रायोजित की जाने वाली टीमों में शामिल हो सकते हैं। युवाओं को विशेष योग्यता और अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अल्पसंख्यकों और कमजोर वर्गों के युवाओं के लिए वरीयता दी जाती है।
कल देर रात सचखंड एक्सप्रेस से प्रदेश की टीम इस राष्ट्रीय आयोजन में शामिल होने भोपाल से रवाना हुई जिसमें प्रदेश भर से चुने गए 15 सदस्य शामिल हुए, इस दल में शामिल चार युवा पहले Internationel Adventure Festival में शामिल हो चुके है, वे इस दल का नेतृत्व करेगे।
जिले से अनुभूति दल में शामिल
उल्लेखनीय है कि जिले से इस आयोजन हेतु अनुभूति शुक्ला का चयन हुआ है जो पहले प्रदेश स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं में भी जिले की ओर से खेलती रही है। अनुभूति जिले के वरिष्ठ पत्रकार पंकज शुक्ला की बेटी है जो कि इंदौर में फैशन डिजाइनिंग की शिक्षा प्राप्त कर रही है। गौरतलब है कि प्रदेश से केवल 15 सदस्य इस दल में शामिल है जो मनाली के पहाड़ों पर ट्रेकिंग और कैंपिंग करेगे और इस दौरान विभिन्न प्रतियोगिताएं और आयोजन होगे जिसमें देश के 350 युवक और युवतियां हिस्सा लेगी, डिंडोरी के अलावा आस पास के अन्य जिलों का कोई भी प्रतियोगी इस आयोजन में शिरकत करने चयनित नहीं हुआ है वहीं अनुभूति का चयन होना जिले के लिए गौरव की बात है। अनुभूति ने इस राष्ट्रीय स्तर के आयोजन में शामिल होने पर अपनी खुशी व्यक्त करते हुए अपनी इस सफलता में डिंडोरी की खेल प्रशिक्षक आरती सौंधिया का महत्वपूर्ण योगदान बताया है।