
करंजिया में आयोजित रोजगार शिविर में 17 अभ्यर्थियों का प्रारंभिक चयन
जनपथ टुडे, डिंडौरी, 28 फरवरी 2022, प्रभारी जिला रोजगार अधिकारी रमेश मरावी ने बताया कि निजी क्षेत्र में रोजगार हेतु जिला रोजगार कार्यालय डिण्डौरी के द्वारा 28 फरवरी को जनपद पंचायत करंजिया में रोजगार शिविर का आयोजन किया गया। आयोजित शिविर में 45 अभ्यर्थियों पंजीयन कर 17 अभ्यर्थियों का चयन किया गया।
शिविर में एसआईएस इंडिया लिमिटेड अनूपपुर के लिए सुरक्षा जवान, सुरक्षा सुपरवाईजर और एलआईसी डिण्डौरी में कर्मचारियों की भर्ती के लिए प्रारंभिक चयन किया गया है।