
जनसुनवाई में 54 आवेदन-पत्रों का हुआ निराकरण
जनपथ टुडे, डिंडौरी, 2 फरवरी 2021, जिला पंचायत के मुख्यकार्यपालन अधिकारी श्री अरूण कुमार विश्वकर्मा ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित जनसुनवाई में ग्रामीणों की समस्याओं का निराकरण किया। जनसुनवाई में आवेदकों ने विभिन्न प्रकरणों के 54 आवेदन पत्र प्रस्तुत किए। जिला पंचायत के मुख्यकार्यपालन अधिकारी ने जनसुनवाई में प्राप्त आवेदन पत्रों की समीक्षा की और विभागीय अधिकारियों को तत्काल निराकरण करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर सुश्री रजनी वर्मा, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग डाॅ. संतोष शुक्ला, उप संचालक कृषि पी.डी. सराठे, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग श्रीमति मंजूलता सिंह सहित विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।