
राई और बटौंधा में खुलेंगी नई पुलिस चौकी
अंतिम चरण में तैयारियां,संसाधनों का खाका तैयार
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 5 फरवरी 2021, जिले के दूरस्थ अंचलो तक पुलिस और कानून व्यवस्था की सहूलियत पहुँचाने के तहत 2 सुदूर स्थलों पर आगामी दिनों में पुलिस चौकियां खोली जावेंगी। इस बाबद ग्राम व स्थानों का चयन कर लिया गया है, जबकि चौकी स्थापना को लेकर जरूरी संसाधनों और बल तैनाती की तैयारी भी अंतिम चरण में हैं।
जानकारी के मुताबिक एक नई चौकी कोतवाली अंतर्गत मंडला मार्ग पर राई और दूसरी चौकी शाहपुर थाना अंतर्गत जिले के अंतिम छोर शहडोल मार्ग पर बटौन्धा में खोली जा रही है। दोनों ही जगहों पर संचार संयोजकता (COMMUNICATION CONECTIVITY) नही होने के चलते यहाँ पर वायरलेस व्यवस्था स्थापित की जावेगी। इसके साथ ही यहाँ पर 5 जवानों का बल भी तैनात किया जावेगा। जिसका खाका तैयार करने पुलिस कप्तान संजय सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक कुमार लाल और कोतवाली प्रभारी CK सिरामे मौके पर पहुंचे और ग्रमीणों से चर्चा करते हुऐ सहयोग की अपील की है।
गौरतलब है कि राई और बटौन्धा इलाके में संचार सुविधा न होने के चलते यहाँ की आपराधिक गतिविधियों और बदमाशो के MOVMENT की सूचनायें पुलिस तक नही पहुँच पाती है। वही दूरस्थ अंचल होने के कारण पीड़ित थाने तक आने में संकोच भी करते हैं और परेशानियां भी होती है। जबकि गाहे बिगाहे शिकायत आने में Police को मौके पर पहुँचने में ही अधिक समय बर्बाद हो जाता है। इसी के मद्देनजर दोनों स्टेट हाइवे पर चौकी स्थापित की जा रही हैं।