
कलेक्टर ने प्रचार वाहन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया
जनपथ टुडे, डिंडौरी, 24 नवंबर 2021, कलेक्टर रत्नाकर झा ने बुधवार को भारतीय तम्बाकू नियंत्रण कानून का पूर्ण रूप से पालन करने और जिले को तम्बाकू मुक्त बनाने के लिए म.प्र. वाॅलन्ट्री हेल्थ ऐसोसिएशन के प्रचार वाहन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने कहा कि भारतीय तम्बाकू नियंत्रण कानून का पालन कर हम लाखों जाने बचा सकते हैं। जिले को तम्बाकू मुक्त बनाने के लिए हमें तम्बाकू निषेध का संकल्प लेना होगा।
इस अवसर पुलिस अधीक्षक संजय सिंह सहित विभागीय अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।