चेक डैम निर्माण में धांधली, घटिया सामग्री के उपयोग से गुणवत्ताहीन निर्माण कार्य

Listen to this article



जिम्मेदार तकनीकी अमले द्वारा नहीं की जा रही निगरानी

सचिव – सरपंच – सब इंजीनियर की साठगांठ से चल रहा घटिया निर्माण

धर्मेंद्र मानिकपुरी :-

जनपथ टुडे, डिंडोरी, 6 फरवरी 2021, जनपद पंचायत मेहंदवानी अंतर्गत ग्राम पंचायत भलवारा में रेंगा नाला में निर्माणाधीन चेक डेम जिसकी लागत लगभग 14 लाख रुपए बताई जा रही है। निर्माण कार्य में घटिया सामग्री का उपयोग किया जा रहा है। मिट्टी मिली खराब गिट्टी 40 एमएम का उपयोग कर पंचायत के जिम्मेदार और उपयत्री की साथ गाठ से बिना तकनीकी आधार के मनमाने ढंग से निर्माण कार्य जारी है। जिसमें रेत और गिट्टी खराब किस्म की तो उपयोग की ही जा रही है साथ ही लोहा भी नहीं लगाए जाने की बात ग्रामीण बता रहे है।

 

किए गए निर्माण कार्य की स्थिति से साफ जाहिर है कि बिना तकनीकी अमले की देखरेख के निर्माण कार्य के नाम पर मात्र थूका लपेटी की जा रही है। ऐसे घटिया और गुणवत्ताहीन कार्य और संरचना का भविष्य क्या होगा ये जाहिर है परन्तु पंचायत में निर्माण कार्य में की जा रही धांधली से स्पष्ट है कि भ्रष्टाचार कर जिम्मेदार अपने जेब भरने और सरकारी धन से अपना भविष्य जरूर चमका रहे है।

 

इस तरह के घटिया और गुणवत्ताहीन निर्माण में तकनीकी अमले कि साठगांठ भी साफ जाहिर है। निर्माण कार्य को लेकर ग्रामीणजन नाराज है किन्तु आम जनता की सुनवाई न जनपद पंचायत में हो रही है न ही सब इंजीनियर सुनता है उल्टा भ्रष्ट लोगों को जनपद क्षेत्र में खुला संरक्षण दिया जा रहा है जिसके चलते पूरे जनपद क्षेत्र में खुले आम भ्रष्टाचार कर निर्माण कार्यों की राशि सरपंच सचिव और सब इंजीनियर की साठगांठ से हड़पी जा रही है। वहीं घटिया तरह से निर्मित कार्यों को ऊपर से लीप पोत कर ठीक कर दिया जाता है।

 





Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000