भैंसवाही में एक वर्ष से मजदूरों को नहीं हुआ मजदूरी भुगतान, मजदूर परेशान

Listen to this article



सप्लायरों को कर दिया पंचायत ने भुगतान

देव सिंह भारती :-

जनपथ टुडे, डिंडोरी, 7 फरवरी 2021, अमरपुर, जनपद पंचायत अमरपुर के ग्राम पंचायत भैंसवाही सचिव, सरपंच के द्वारा एक वर्ष पहले बस्ती विकास योजना के तहत अरविंद सांण्डया के घर से बल्हा नाला तक सी. सी. सड़क का निर्माण कार्य कराया गया था। जिसकी स्वीकृति राशि 10 लाख रुपये बताई जा रही हैं। सी. सी. सड़क निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है किन्तु सड़क निर्माण कार्य में मजदूरी करने वाले मजदूरों को आज तक मजदूरी भुगतान नहीं किया गया हैं। जिससे ग्रामीण मजदूर परेशान हैं, मजदूर ग्राम पंचायत कार्यालय पहुंच कर सचिव, सरपंच से मजदूरी की मांग कर रहे हैं। इसके बावजूद सचिव, सरपंच ग्रामीण मजदूरों को गोलमोल जवाब देकर टाल मटोल कर रहे हैं।

 

जबकि पोर्टल पर आनलाईन एंट्री से स्पष्ट होता हैं कि मजदूरी के नाम पर सप्लायरों को भुगतान कर दिया गया है। मजदूर परेशान हो रहे हैं रोजगार सहायक सचिव अमर परस्ते ने जानकारी में बताया कि सी. सी. सड़क में 7 लाख 13 हजार रुपए का आहरण किया गया है, शेष राशि मिलते ही 40 मीटर बचे मार्ग का निर्माण किया जाएगा और उसी में शेष मजदूरों का मजदूरी भुगतान भी कर दिया जाएगा।

इस सम्बन्ध में ग्राम पंचायत सरपंच बलराम मरावी का कहना हैं कि जनपद से राशि मिलने के बाद अपूर्ण सी. सी. सड़क को पूर्ण कराने उपरांत ही, मजदूरी भुगतान हो सकता हैं। वहीं सहायक यंत्री पारस जैन का कहना हैं निर्माण कार्य से अधिक राशि निकाली जा चुकी हैं, मजदूरों का भुगतान न होने की जानकारी मिली हैं, इसकी जानकारी ली जावेगी।


Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000