
ग्वालियर मेले में खरीदे गए वाहनों के पंजीयन शुल्क पर मिलेगी छूट : मुख्यमंत्री श्री चौहान
ग्वालियर का व्यापार मेला 15 फरवरी से शुरू होगा
जनपथ टुडे, भोपाल,फरवरी 8 2021, मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि 105 वर्षों से संचालित हो रहा ग्वालियर का ऐतिहासिक एवं प्राचीन मेला 15 फरवरी 2021 से प्रारंभ होगा। मेले में खरीदे गए वाहनों के पंजीयन शुल्क पर छूट मिलेगी। मुख्यमंत्री श्री चौहान रविवार को ग्वालियर व्यापार मेला प्राधिकरण द्वारा आयोजित मेला प्रांगण में कला रंगमंच में उदघोषणा कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।
ग्वालियर के ऐतिहासिक एवं प्राचीन मेले की शुरूआत सिंधिया परिवार ने की – श्री सिंधिया
राज्यसभा सांसद श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि यह ग्वालियर के लिये नहीं बल्कि पूरे मध्यप्रदेश के लिये ऐतिहासिक क्षण है कि 100 वर्षों से अधिक समय से लग रहे इस ऐतिहासिक एवं प्राचीन मेले की शुरूआत सिंधिया परिवार के पूर्वजों द्वारा की गई थी। उन्होंने कहा कि यह मेला एक पशु मेले के रूप में शुरू किया गया था, जिसका धीरे-धीरे विस्तार कर उनके पूज्य पिताजी स्व. माधवराव सिंधिया ने व्यापार मेले के रूप में पहचान दिलाई। मेले की पूरे देश में एक अपनी छवि एवं पहचान रही है।
श्री सिंधिया ने कहा कि मेले में वाहन पंजीयन शुल्क से पहले जहाँ 100 करोड़ का व्यापार होता था, वहीं अब वाहनों के पंजीयन शुल्क में छूट से 800 करोड़ का व्यापार होगा, जिससे राज्य सरकार को राजस्व प्राप्त होगा।
राजस्व एवं परिवहन मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि ऑटोमोबाइल के क्षेत्र में ग्वालियर का मेला एक क्रांतिकारी मेला रहा है। कार्यक्रम में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम, विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री श्री ओमप्रकाश सकलेचा और सांसद श्री विवेक नारायण शेजवलकर ने भी संबोधित किया।