
अधिकारी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा ने प्रभारी मंत्री को सौंपा ज्ञापन
जनपद टुडे डिंडोरी 19 जुलाई 2021 सोमवार को जिला प्रवास पर आए उच्च शिक्षा मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री डॉ मोहन यादव को मध्य प्रदेश अधिकारी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा ने ज्ञापन सौंपा । मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन में विभिन्न विभागों में कर्मचारियों की मृत्यु उपरांत उनके आश्रितों को अनुकंपा नियुक्ति प्रक्रिया में पेश आने वाली विसंगतियों को दूर करने की मांग की गई है।
मोर्चा ने शिक्षा विभाग में अनुकंपा नियुक्ति में BEd और DEd की अनिवार्यता को समाप्त करने की मांग की है। जिससे रिक्त पदों पर नियुक्ति की जावे। इस बाबत मंत्री ने उचित निराकरण का आश्वासन दिया है। ज्ञापन देते समय वरिष्ठ शिक्षक गिरवर सिंह तेकाम, अनिल श्रीवास्तव, रवि तेकाम सहित संयुक्त मोर्चा के सदस्य उपस्थित रहे।