
फरार वारंटी को कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार
जनपथ टुडे, डिण्डोरी, 8 फरवरी 2021, पुलिस अधीक्षक के दिशानिर्देश एवम अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक व अनुविभागीय अधिकारी पुलिस के मार्गदर्शन पर कोतवाली पुलिस द्वारा वर्ष 2014 के एक प्रकरण में माननीय न्यायालय से जारी वारंट के आरोपी सुनील पिता देव सिंह गौड़ उम्र 32 वर्ष, निवासी बंजर टोला गैस गोदाम के पास डिंडोरी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया। वारंटी को गिरफ्तार करने में कोतवाली थाना प्रभारी व प्रधान आरक्षक सिराज और आरक्षक विकास सूर्या कि भूमिका अहम रही।