
स्टेंण्डिग कमेटी की बैठक समपन्न
देव सिंह भारती:-
जनपथ टुडे, डिण्डौरी, 9 फरवरी 2021, जनपद पंचायत अमरपुर के सभागार में 9 फरवरी को म. प्र. राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देधानुसार स्टैंडिंग कमेटी की बैठक आयोजित की गई। जिसमें जनप्रतिनिधियों के साथ राजनैतिक दलों के प्रमुखों को आमंत्रित किया गया था।जिसमें जानकारी दी गई कि पंचायत निर्वाचन की मतदाता सूची 8 फरवरी को प्रकाशित की जा चुकी हैं, जिसमें नाम जोड़ना, नाम संसोधन एवं विलोपन का कार्य पंचायत मुख्यालय में प्रधिकृत अधिकारियों के द्वारा 15 फरवरी दोपहर तीन बजे तक किया जाना हैं।
विस्तृत जानकारी विनय पटैल खण्ड पंचायत अधिकारी द्वारा दी गई। साथ ही नायब तहसीलदार नीलम श्रीवास एवं मुख्य कार्यापालन अधिकारी ए एस कुशराम ने जानकारी देते हुए सभी उपस्थितजनों से इस महत्वपूर्ण काम में सहभागिता निभाने की अपील की जहाॅ प्रमुख रुप से मल्ली बाई उईके जनपद अध्यक्ष, द्वोपती परस्ते, धोबी सिंह परस्ते, कृष्ण कुमार मिश्रा भाजपा मण्डल अध्यक्ष एवं जनपद सदस्य, महेन्द्र ठाकुर अध्यक्ष ब्लाक काॅग्रेस कमेटी अमरपुर, अमीन दास टाड़िया ब्लाक अध्यक्ष गौंड़वाना गणतंत्र पार्टी, रामनाथ उदृे, वहीं 43 ग्राम पंचायतों में से मात्र 10 सरपंच ही उपस्थित रहे।