
जिला मुख्यालय में खुलेआम जारी अवैध उत्खनन
खनिज विभाग लापरवाह
बाईपास में खुलेआम खोदे जा रहे है पहाड़
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 10 फरवरी 2021, शारदा टेकरी के पीछे खुलेआम अवैध रूप से मुरम का खनन चल रहा है। जिला मुख्यालय में चल रहे अवैध उत्खनन को रोकने खनिज विभाग द्वारा कोई कार्यवाही नहीं किए जाने से माफिया हावी है। मजदूरों के द्वारा खुदाई करके ट्रेक्टर वालों के द्वारा इस पूरे इलाके से मुरम का अवैध परिवहन किया जा रहा है।
जिला मुख्यालय में खनिज की बिना अनुमति और राएल्टी के खुदाई के कार्य में दर्जनों कारोबारी जुटे है जिन पर खनिज विभाग का कोई नियंत्रण नहीं है। बताया जाता है कि जिला मुख्यालय में खुलेआम चल रहे अवैध खनन के पीछे खनिज अमले की मौन स्वीकृति है।