
लघु वेतन कर्मचारी संघ शासकीय निकाय जिलाध्यक्ष का चुनाव 28 को
जनपथ टुडे, डिण्डोरी 10 फरवरी 2021, लघु वेतन कर्मचारी संघ के शासकीय निकाय जिला अध्यक्ष के निर्वाचन के लिए निर्वाचन कार्यक्रम प्रसारित किया गया है। निर्वाचन अधिकारी द्वारा बताया गया कि 9 फरवरी को विभागीय शाखा द्वारा सदस्यता सूची प्रस्तुत कर दी गई है।
10 फरवरी को अंतिम सूची का प्रकाशन, 12 फरवरी को सदस्यता सूची पर आपत्ति प्रस्तुत करना व 14 फरवरी को आपत्ति के निराकरण के बाद अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन किया जाएगा।
15 फरवरी को नामांकन के लिए फार्म का वितरण किया जाएगा। 17 फरवरी को नामांकन पत्र निर्वाचन अधिकारी द्वारा प्राप्त किया जाएगा 18 फरवरी को नामांकन पत्रों के परीक्षण के बाद प्रत्याशियों की अंतिम सूची का प्रकाशन 20 फरवरी को नामांकन वापसी की जा सकेगी 22 फरवरी को नामांकन पत्रों की वापसी के बाद प्रत्याशियों की अंतिम सूची का प्रकाशन व चुनाव चिन्ह का आवंटन किया जाएगा।
28 फरवरी को शासकीय निकाय का निर्वाचन सुबह 8:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक होगा 28 फरवरी को ही शाम 4:20 से मतगणना व निर्वाचन परिणामों की घोषणा की जाएगी। निर्वाचन संबंधी पूरी प्रक्रिया के लिए कार्यालय शासकीय पूर्व माध्यमिक स्कूल प्राचीन डिंडोरी निर्धारित किया गया है।