पुलिस कार्य प्रणाली से बाक़िफ़ होंगे स्कूली बच्चे

Listen to this article



Online Trenning के बाद मैदानी policing का मिलेगा प्रशिक्षण

 

 

जनपथ टुडे, डिंडोरी, 11 फरवरी 2021, कानून व्यवस्था और आपदा के दौरान बच्चो को सतर्क रहने के साथ MORAL और SOCIAL POLICING का पाठ पढ़ाने की कवायद के तहत चयनित स्कूली बच्चों को जाग्रत करने, आज गुरुवार से प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जावेगा। STUDENT POLICE CADETS के सभी बच्चों को 2 दिवस चलने वाले TRENNING PROGRAM के तहत पहले दिन गुरुवार को आत्मरक्षा, महिला और बच्चों संबंधी अपराध (पास्को), यातायात नियम निर्देश, ONLINE ठगी के साथ घटना, दुर्घटना संबंधी त्वरित सूचना देने की ऑनलाइन शिक्षा दी जावेगी।

 

जबकि दूसरे दिन शुक्रवार को बच्चों को पुलिस कार्यशैली से रूबरू कराने पुलिस थाने का भ्रमण कराया जावेगा, जहाँ यह STUDENT POLICE CADETS का समूह ऑनलाइन रिपोर्ट दर्ज करने, वायरलेस संदेश, जप्तीनामा, रोजनामा, POINT डयूटी, गणना, मालखाना, सत्कार सहित बदमाशों से निपटने का व्यवहारिक ज्ञान प्राप्त करेंगे। यह 2 दिवसीय प्रशिक्षण कोतवाली के साथ शहपुरा, मेहंदवानी, बजाग और करंजिया थानों में एक साथ चलाया जावेगा। सभी थानाक्षेत्र के कैडेट्स को एक ही विषय ऑनलाइन व्यवस्था के तहत पर साथ साथ प्रशिक्षित किया जावेगा।

आज होगी कर्यक्रम की शुरुआत

 

आज गुरुवार को स्थानीय कस्तूरबा कन्या शाला में आयोजित ONLINE TRENNING के जरिये पुलिस कप्तान संजय सिंह के द्वारा 2 दिवसीय Trenning का आगाज़ किया जावेगा। गौरतलब है कि प्रत्येक थानाक्षेत्र से STUDENT POLICE CADETS के लिए 60 बच्चों को चयनित किया गया है। जिन्हें अधिकार के साथ कर्तव्यों के प्रति सजग बनाने की जिम्मेदारी पुलिस ने ली है।



Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000