
सड़क निर्माण कार्य से उड़ रहे धूल के गुबार
परेशानी झेलते नगरवासी, प्रशासन मौन
देव सिंह भारती:-
जनपथ टुडे, डिंडौरी, 11 फरवरी 2021, जनपद पंचायत अमरपुर मुख्यालय में सड़क निर्माण का कार्य चल रहा हैं, जहां पर ठेकेदार द्वारा पानी का छिड़काव न कराने से पूरी सड़क एवं बाजार में धूल के गुब्बार उड़ रहे हैं।जि राहगीरों के साथ किराना व्यवसाई, होटल संचालक, चाट, सब्जी जैसे खाद्य पदार्थों की दुकानों की सामग्री में धूल की परत जम रही हैं। जो कि आमलोगों के स्वास्थ के लिए घातक साबित हो सकती हैं।
जबसे सड़क निर्माण का कार्य प्रारंभ हुआ हैं, तब से ही ठेकेदार द्वारा इस प्रकार की कई अनियमित्ताएं बरती जा रही हैं, जिससे ग्रामीणों की समस्याएं बढ़ती जा रही हैं। फिर भी जिम्मेदार किसी प्रकार के निराकरण पर मौन धारण किए हुए हैं।
ग्रामीण इस मंथर गति से चल रहे निर्माण कार्य से कई तरह से समस्याओं का सामना कर रहे हैं। प्रतिदिन थोड़ा-थोड़ा कार्य किया जा रहा हैं। चाहे बिजली के खंभे लगाना हो या फिर सड़क निर्माण का कार्य हो इस सड़क निर्माण में नल जल योजना के पाईप लाईन भी बिछाया जाना हैं जो कि अभी तक प्रारंभ नहीं हो सका हैं जिससे भी आने वाले समय विकराल समस्या खड़ी होती दिखाई दे रही है। तब भी स्थानीय प्रशासन सड़क निर्माता ठेकेदार की लापरवाही और मनमानी के आगे चुप बैठा है जबकि स्कूली बच्चों, महिलाओं, बुजुर्गो, दुकानदारों से लेकर शासकीय कार्यालयों और बैंकिंग संस्थाओं तक को धूल और आवागमन में आ रही कठिनाइयों से दो चार होना पड़ रहा है।