
पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि पर शहपुरा मण्डल द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित की गई
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 11 फरवरी 2021, भारतीय जनसंघ के संस्थापक, उत्कृष्ट राजनीतिक मूल्यों के प्रतीक पुरुष पंडित दीनदयाल उपाध्याय को उनकी पुण्यतिथि पर भाजपा मंडल शहपुरा के द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
कार्यक्रम की शुरुआत में पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जीवन के बारे में प्रकाश डाला गया इसके बाद आजीवन सहयोग निधी का संग्रह किया गया। कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष घनश्याम कछवाहा,पूर्व जिला महामंत्री संतोष साहू उपाध्यक्ष टेकेश्वर साहू,उपाध्यक्ष अनूप गुप्ता,मंडल महामंत्री सोन लाल परस्ते,महामंत्री सुरेन्द्र साहू आदि पदाधिकारी और पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे ।