
स्मार्ट आंगनबाड़ी के गेट पर बहता नाली का गंदा पानी
जनपथ टुडे, डिंडोरी 12 फरवरी 2021, जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम शाहपुर के नन्हे नन्हे बच्चे गंदगी और कीचड़ से परेशान हैं। आंगनबाड़ी केंद्र के गेट पर पूरे गांव के गंदे पानी की नाली का पानी इकट्ठा होता। बताया जाता है कि स्मार्ट आंगनबाड़ी केंद्र के गेट पर ग्राम की नालियों का पूरा पानी इकट्ठा होता है। इस संबंध में ग्रामवासियों की शिकायतों और बच्चों को आने जाने में हो रही परेशानियों के बाद भी पंचायत के जिम्मेदारों द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है। जबकि सालों से यहां आने वाले बच्चों को आंगनबाड़ी तक पहुंचने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। वहीं आंगनबाड़ी के आसपास एकत्र कचरे की भी सफाई न होने से परिसर में कचरा उड़कर आता है।
गौरतलब है कि शाहपुर में निर्मित स्मार्ट आंगनबाड़ी केंद्र सर्वसुविधायुक्त है किन्तु गंदगी के चलते यहां बच्चों का आना जाना बेहद मुश्किल होता है अतः प्रशासन से ग्रामवासियों का अनुरोध है कि ग्राम पंचायत को नाली निर्माण कराकर व्यवस्था दुरुस्त करवाने हेतु निर्देशित किया जावे।