छांटा घास जमीन पर दबंगों ने किया कब्जा, शासकीय भवन निर्माण है प्रस्तावित

Listen to this article



जनपथ टुडे, डिंडोरी, 12 फरवरी 2021, छांटा के ग्रामवासियों ने जिला कलेक्टर को लिखित आवेदन दे कर गांव की शासकीय घास जमीन पर दबंगों द्वारा किए गए अवैध कब्जे को हटवाने और पूर्व से उस स्थान पर स्वीकृत सोसायटी भवन और गोदाम निर्माण कराए जाने की मांग की है।

बताया जाता है कि ग्राम छांटा स्थित शासकीय भूमि खसरा नं. 848/2,847 एवं 857 मद घास जमीन जिसमें शासकीय भवन शिक्षक कक्ष, पूर्व में बना था इसी खसरे की भूमि में शासकीय कुआं भी बना हुआ था। 2017 में शिक्षक कक्ष को पंचायत द्वारा तोड़ दिया गया था और वर्तमान में यह सोसाइटी भवन निर्माण के लिए प्रस्तावित भूमि हैं, तथा सोसाइटी भवन स्वीकृत है।

किन्तु इस भूमि पर छांटा निवासी मोहन सिंह पिता पंचम सिंह राठौर के द्वारा उपरोक्त तीनों खसरे की भूमि पर खसरा नं.848/2,847 और 857 क्रमशः 144 वर्ग मीटर पक्का मकान, और गौशाला निर्माण साथ ही एक और नया पक्का मकान निर्माण किया गया है।

जबकि उक्त भवन निर्माण को लेकर 14/2/2019 और 14/7/2020, को स्थगन आदेश भी इनको दिया गया था जिसकी जानकारी ग्रामीणों द्वारा प्रशासन को दिए जाने के बाद भी उक्त शासकीय भूमि पर अवैध अतिक्रमण किया गया और उसे हटाने की कार्यवाही नहीं की है। प्रदेश भर में जहां शासकीय भूमि को माफियाओं और अतिक्रमण से मुक्त कराए जाने की मुहिम जारी है और प्रदेश के मुखिया ने संकल्प लिया है कि शासकीय भूमि अतिक्रमण से मुक्त करवाई जावेगी तब उक्त भूमि जिस पर शासकीय भवन का निर्माण प्रस्तावित है उसे अतिक्रमण से मुक्त करवा कर जनहित में सोसायटी भवन व गोदाम निर्माण करवाए जाने ग्रामवासियों ने जिला कलेक्टर से मांग की है।


Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000