
थानेदार पर मारपीट के आरोप, SDOP करेंगे जांच
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 17 सितम्बर 2020, जिले के बजाग थाना प्रभारी उप निरीक्षक अनुराग जामदार पर बिजौरा निवासी दंपत्ति ने थाना में मारपीट करने के आरोप लगाते हुए पुलिस अधीक्षक से शिकायत की है। शिकायत के मुताबिक बिजौरा निवासी अश्विनी खैरवार का पत्नी वर्षा के साथ झगड़ा हो गया था। इसी सिलसिले में बुधवार की शाम दंपत्ति थाने पहुंचे थे।आरोप है कि आपसी सुलह के दौरान थाना प्रभारी अनुराग जामदार नाराज हो गए और उन्होंने अश्विनी को फाइबर के पाइप से मारना शुरू कर दिया। जिसके बाद गुरुवार की दोपहर खैरवार दंपति ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंच मामले की शिकायत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक कुमार लाल से की है। जानकारी के मुताबिक शिकायत की जांच अनुविभागीय अधिकारी पुलिस रवि प्रकाश को सौंपी गई है।
मामले को लेकर थाना प्रभारी से चर्चा करने के प्रयास किए जाते रहे किन्तु उनके द्वारा फोन रिसीव नहीं किया गया वहीं पीड़ित को जिला अस्पताल परीक्षण हेतु भेजे जाने की सूचना है।