
20 अगस्त से गुम 14 वर्षीय बालक को पुलिस ने किया दस्तयाब
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 20 अगस्त 2020 को शिवकुमार परस्ते निवासी आमाडॉगरी द्वारा थाना बजाग में रिपोर्ट दर्ज करवाई की बालक आशू परस्ते उम्र 14 वर्ष जो दिनांक 17/08/2020 को अपने घर से बिना बताए कहीं चला गया था जिसकी रिपोर्ट पर थाना बजाग में अप. क्र.150 धारा 363 ता. हि.का पंजीबद्ध कर अपह्त बालक की पतासाजी की जा रही थी। पतासाजी के दौरान बालक की सूचना मिलने पर श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय संजय सिंह के निर्देशन में एवं श्रीमान अति.पुलिस अधीक्षक महोदय विवेक कुमार लाल एवं अनुविभागीय अधिकारी महोदय डिंडोरी रविप्रकाश के मार्गदर्शन में त्वरित कार्रवाई की जाकर बालक को जिला कुखदुर, छग. से दस्तयाब किया गया। उसने बताया कि मै अपने पिता के डर के कारण घर से चला गया था. बालक की दस्तयाबी में थानाप्रभारी बजाग अनुराग जामदार, सउनि हरिभान परस्ते आर०महिपाल पंद्रे एवं हेमसिंग पंद्रे की भूमिका रही |