
छात्राओं ने TI से वायरलैस सेट पर पूछा “कहां हैं आपकी लोकेशन”
थाना की गतिविधियों को बच्चो ने नजदीक से जाना
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 13 फरवरी 2021, तीन दिवसीय स्टूडेंट पुलिस कैडेट प्रशिक्षण के तीसरे और अंतिम दिन शनिवार को कार्यक्रम में शामिल डिंडोरी कोतवाली, थाना करंजिया, शाहपुरा और मेहंदवानी में शामिल हुए छात्र छात्राओं को वायरलेस सेट के उपयोग, इसके महत्व और संचालित करने की जानकारी देते हुए बच्चों से सेट पर बात करवाई गई।
इस दौरान कोतवाली डिंडोरी में बच्चों ने वायर लैस सेट पर ही TI सीके सिरामे से पूछा ‘कहां है आपकी लोकेशन’ थाना प्रभारी ने जानकारी देते हुए बच्चों से वायर लेस सेट पर चर्चा की।कार्यक्रम के अंतिम दिन प्रशिक्षण में शामिल बच्चों को डायल -100 की गतिविधियों के संचालन, सिस्टम और कार्य करने के तरीके की जानकारी दी गई साथ ही पुलिस द्वारा मामलों की जांच, छानबीन के बाद FIR दर्ज करने, अपराधियों की तलाश करने, दस्तावेज तैयारी और प्रकरणों को न्यायालय तक ले जाने की पूरी प्रक्रिया के साथ-साथ अपराधों की लिखा पढ़ी, रोजनामचा मेंटेन करने के साथ-साथ पुलिस मैनुअल के अनुसार पुलिस अधिकारियों से लेकर आरक्षक तक की वर्दी के निर्धारण और बैच के संबंध में संपूर्ण जानकारी दी गई।
प्रशिक्षण के दौरान डिंडोरी कोतवाली पहुंचे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक कुमार लाल ने कार्यक्रम में शामिल CADETD से अलग-अलग पहलुओं पर चर्चा की और उन्हें अपने हांधो से भोजन भी करवाया।गौरतलब है कि पुलिस अधीक्षक संजय सिंह के निर्देशन पर पुलिस कैडेट को पुलिसिंग की जानकारी देने विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन जिले के कोतवाली, करंजिया, शहपुरा, मेहंदवानी थाने में आयोजित किया जा रहा है।