
तीन दिवसीय संकल्प शिविर, दिव्य आरती में शामिल होने से हो सकते है नशामुक्त
–भगवती मानव कल्याण संगठन ने किया महाआरती का आयोजन
– सामुदायिक भवन डिण्डौरी में संपन्न हुआ कार्यक्रम
जनपथ टुडे, डिण्डौरी, 15 फरवरी 2021, भगवती मानव कल्याण संगठन एंव पंचज्योति शक्ति तीर्थ सिद्धाश्रम के संयुक्त तत्वाधान में श्री शक्तिपुत्र पुत्र महाराज के आशीर्वाद निर्देशन में प्रत्येक माह की भाॅति इस रविवार को समुदायिक भवन डिण्डौरी में महाआरती संपन्न हुई। महाआरती के समापन क्रम में भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के अध्यक्ष चन्द्रसिंह कुशराम ने गुरूवर के द्वारा प्रदान की गई समाज कल्याण के लिये पाॅच साधना क्रम की विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की। चिंतन के अगली कडी में सचिव मनीराम परस्ते ने बताया कि अगामी सप्ताह में शहडोल के ब्यौहारी तहसील में 19, 20, 21 फरवरी को तीन दिवसीय विशाल शक्ति चेतना जन जागरण शिविर का आयोजन होना है जहाॅ लाखों की संख्या में लोग शामिल होगें, आप ने बताया कि वर्तमान समय में लोग नशे के आदी हो गये जिससे आये दिन दुर्घटनाए होती है और लोग बेघर व बेसहारा हो जाते है इस प्रकार यदि नशा छोडना चाहते है तो तीन दिन तक होने वाले कार्यक्रम में सम्मलित होकर दिव्य महाआरती में शामिल हो निश्चित रूप से नशामुक्त व मांसाहार मुक्त हो जावेगें। चिंतन के अंतिम कडी में संगठन अध्यक्ष राधेश्याम राठौर ने बताया कि युग चेतना पुरूष परमहंस योगीराज श्री शक्तिपुत्र महाराज जी का निर्देशन के एक व्यक्ति पाॅच नये सदस्य को आश्रम लेकर आये जिससे नये लोग भी कार्यक्रम में शामिल होकर नशामुक्त हो सकें, आप ने कहा है कि 21 फरवरी को सुबह 8ः00 बजे गुरूदीक्षा भी प्रदान की जावेगी, उसमें समय से उपस्थित हो। श्री राठौर ने बताया कि गुरूवर ने नशामुक्ति का महाशखनाद किया है निश्चित रूप से समाज एक न एक दिन नशामुक्त होकर रहेगा सभी लोगो को मेहनत करने की जरूरत है। क्योकि एक ऋषि के द्वारा दिया गया चिंतन कभी मिथ्या नही हो सकट्स है। अंत में युवा मोर्चा के अध्यक्ष भोला सिंह राठौर के द्वारा आभार व्यक्त कर कार्यक्रम समापन का घोषणा किया गया। कार्यक्रम में विजय कुमार राठौर, अबदु मरावी, पप्पू धुर्वे, भोज कुमार बिलागर, सिलोचनी राठौर, हेमवती परस्ते, सावित्री विष्वकर्मा, छोटेलाल वाष्पे, अर्जुन कुदवे, आष्विनी नंदा, भानसिंह उद्दे, कपिल, रेखा मरावी, लक्ष्मण धुर्वे, रामसिंह धुर्वे, चैन सिंह पट्टा, तीरथ बंजारा, मंगलु मसराम, मतेष्वरी मसराम, सुनीता पडवार, चेतराम वर्मे, फूलसाय पडवार, जगतलाल विष्वकर्मा, शिवकुमार राठौर सहित तमाम पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित थे।